
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती के नाबालिग भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। सीलमपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में हत्या समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है।
नानी के घर पर हुआ हमला
मृतक युवक की पहचान समीर के रूप में हुई है, जो सीलमपुर के के-ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके परिवार में पिता कमरूद्दीन, मां, दो भाई और दो बहनें हैं। समीर अपने पिता के साथ मजदूरी का काम करता था। समीर के पिता कमरूद्दीन ने बताया कि रविवार रात को उनका बेटा जे ब्लॉक में अपनी नानी के घर गया हुआ था। रात करीब 11:30 बजे समीर अपनी नानी के घर के बाहर बैठकर मोबाइल फोन चला रहा था। उसी दौरान इलाके के ही दो लोग वहां आए और उन्होंने समीर के सीने में दो गोलियां मारकर फरार हो गए।
दो महीने पहले मिली थी धमकी
कमरूद्दीन ने आरोप लगाया कि पकड़े गए एक आरोपी के माता-पिता ने करीब दो महीने पहले उनके घर आकर धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर समीर उनकी बेटी से दूर नहीं हुआ तो वे उसे जान से मार देंगे। उस समय मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करा दिया था।
बहन पर शादी का दबाव बना रहा था मृतक
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए एक नाबालिग आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि समीर उसकी बहन पर शादी करने का दबाव बना रहा था। नाबालिग आरोपी समीर को पसंद नहीं करता था, इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और पकड़े गए दोनों नाबालिग आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस घटना ने सीलमपुर इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मामूली बातों में भी युवा किस हद तक जा सकते हैं।