कनाडा के ओटावा में किराये का कमरा ढूंढने निकली भारतीय छात्रा, कुछ दिन बाद मिली लाश, AAP नेता की बेटी थी

ओटावा: कनाडा की राजधानी ओटावा से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत से पढ़ाई के लिए कनाडा गई 21 वर्षीय छात्रा वंशिका सैनी, जो बीते दिनों रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थीं, उनका शव एक समुद्र तट के पास मिला है। इस घटना ने ओटावा में रह रहे भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।
किराये का कमरा ढूंढने निकली थी, फिर कभी नहीं लौटी
पुलिस के अनुसार, 25 अप्रैल की रात करीब 9 बजे वंशिका अपने निवास स्थान से यह कहकर निकली थीं कि वे किराए पर रहने के लिए नया कमरा देखने जा रही हैं। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और अगले दिन की परीक्षा में भी वे नहीं पहुंचीं – जो उनके लिए काफी अहम थी। उनकी गैरमौजूदगी से चिंतित होकर दोस्तों और परिचितों ने खोजबीन शुरू की और जब कुछ भी पता नहीं चला, तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
समुद्र तट के पास मिला शव, मौत पर गहरा सस्पेंस
तलाश अभियान के बाद पुलिस को वंशिका का शव एक समुद्र तट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मौत का कारण क्या था — हत्या, आत्महत्या या कोई हादसा – इन सभी पहलुओं की जांच चल रही है। वंशिका आम आदमी पार्टी के नेता दविंदर सैनी की बेटी थीं। उन्होंने भारत में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए कनाडा का रुख किया था।
भारतीय मिशन और पुलिस जांच सक्रिय
ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने पुष्टि की है कि वे स्थानीय पुलिस और वंशिका के परिवार के संपर्क में हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि छात्रा के परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर, ओटावा पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी।