इन राज्य में आज आंधी, बारिश और बिजली का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली। बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने आजराज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों से राज्य में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है और अब मौसम विभाग ने आने वाले बदलावों को लेकर चेतावनी जारी की है।
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व इलाकों में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और यहां तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम में इस बदलाव को देखते हुए राज्य के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कैसा रहेगा आपके जिले का तापमान
राज्य के विभिन्न जिलों के तापमान की बात करें तो पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
इसके अलावा बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को बदलते मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी है।