टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पहलगाम हमले के बाद पीएम आवास पर शुरु हुई CCS की बैठक

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद पीएम आवास पर CCS की बैठक की शुरु हो चुकी है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं। बताया जा रहा है कि CCS की बैठक के बाद CCPA और CCEA की मीटिंग भी होगी।

मीटिंग में भारत सरकार इस हमले का जवाब देने के लिए रणनीति बना रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार की एक अहम बैठक जल्द होने वाली है, जिसमें कुछ बड़े और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।

कड़ी कार्रवाई के संकेत
सरकार साफ कर चुकी है कि आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे में संभावना है कि बैठक में सीमा पार कार्रवाई, कूटनीतिक दबाव और आंतरिक सुरक्षा को लेकर कुछ सख्त कदम उठाए जाएं।

Related Articles

Back to top button