अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

AAP नेता की बेटी की कनाडा में संदिग्ध हालात में मौत, लापता वंशिका का समुद्र किनारे मिला शव

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता दविंदर सैनी की 21 वर्षीय बेटी वंशिका सैनी जो पिछले कुछ दिनों से कनाडा के ओटावा में लापता थी अब संदिग्ध हालात में मृत पाई गई है। उनका शव ओटावा में समुद्र के किनारे मिला है जिससे सनसनी फैल गई है और उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। वंशिका कनाडा के ओटावा में रहकर पढ़ाई कर रही थी और एक किराये के घर में रहती थी। उनकी अपने परिवार से आखिरी बार 22 अप्रैल को फोन पर बात हुई थी जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। वंशिका के लापता होने की जानकारी उनके एक दोस्त ने उनके परिवार को दी थी।

कनाडा उच्चायोग ने जताया दुख

कनाडा के उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “हमें ओटावा में भारत की छात्रा वंशिका की मृत्यु की सूचना मिलने पर गहरा दुःख हुआ है। मामले को संबंधित अधिकारियों के सामने उठाया गया है और स्थानीय पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। हम सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिजनों और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ निकट संपर्क में हैं।”

शव को भारत लाने के लिए परिवार की गुहार

वंशिका के परिवार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि उनके शव को भारत वापस लाया जा सके। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के सांसदों राज कुमार चब्बेवाल और बलबीर सिंह सीचेवाल के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं को भी सूचित किया गया है ताकि वंशिका के पार्थिव शरीर को देश वापस लाने में सहायता मिल सके।

पोस्टमार्टम से मौत का खुलासा नहीं

वंशिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वंशिका ने पंजाब के डेरा बस्सी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाने का फैसला किया था। उन्होंने कनाडा में हेल्थ स्टडीज में दो साल की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के साथ-साथ एक कॉल सेंटर में भी काम करने लगी थीं। बाद में उन्हें एक निजी क्लिनिक में नौकरी मिल गई थी। 22 अप्रैल को वह काम के लिए गई थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वंशिका की मौत कैसे हुई और इसके पीछे क्या कारण थे।

Related Articles

Back to top button