फोन किया और कहा- भाभी जी लगता है आपने मुझे पहचाना नहीं! फिर ऐसे पूरी कर डाली मन की…

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की द्वारका साइबर क्राइम टीम ने एक विशेष अभियान चलाकर एक ऐसे साइबर अपराधी को धर दबोचा है जो लोगों को अपना रिश्तेदार बताकर और अस्पताल में भर्ती होने का नाटक करके उनसे पैसे ठगता था।
द्वारका साइबर थाने में दर्ज एक शिकायत के अनुसार पीड़ित को एक अनजान कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को उनका दूर का रिश्तेदार बताया और कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए तुरंत पैसों की जरूरत बताते हुए उसने पीड़ित से ₹ 1,25,000 एक बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। बाद में पीड़ित को पता चला कि वह एक शातिर ठग का शिकार हो गया है।
इस गंभीर मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी श्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरियाणा के सिरसा जिले के शक्ति नगर का रहने वाला है।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय बैंक में एक फर्जी बैंक खाता खुलवाया था। इसी खाते में वह ठगी की रकम ट्रांसफर करवाता था और बाद में पैसे निकालकर आपस में बांट लेते थे। आरोपी ने यह भी बताया कि वह लोगों को फोन करता था और खुद को उनका करीबी रिश्तेदार बताता था। फिर अचानक किसी दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर उनसे बड़ी रकम की मांग करता था। इसी तरह उसने शिकायतकर्ता से ₹1,25,000 की ठगी की थी। फिलहाल पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।