उत्तर प्रदेशराज्य

महोबा में सीएनजी वैन में सिलेंडर फटने से आठ लोग झुलसे

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में रविवार की रात सीएनजी वैन में गैस सिलेंडर फटने से उसमें सवार आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों की हालत बेहद नाजुक होने पर सभी को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया है।

पुलिस उप अधीक्षक कुलपहाड हर्षिता गंगवार ने बताया कि तेइया गांव के निकट हुये हादसे में मारुती वैन मुहारी गांव से बारात लेकर मउरानीपुर जा रही थी,तभी तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। चलती हुयी गाड़ी में आग लगने से कार का चालक घबरा गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर खाई में जा गिरी।

हादसे में कार सवार लोग आग से बुरी तरह झुलस गए. खबर पाकर आनन फ़ानन में पहुंची पुलिस की पीआरवी टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कार सवारों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button