राज्य

ठाणे के भिवंडी में आग का तांडव, 15 गोदाम जलकर हुए खाक

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके से सोमवार सुबह एक बड़ी आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग वाडपे गांव में तड़के करीब 3 बजे लगी, जिसमें कम से कम 15 गोदाम जलकर खाक हो गए। इनमें से कुछ गोदामों में पेट्रोलियम से जुड़े उत्पाद भी रखे हुए थे, जिससे आग और भी भयानक हो गई।

नगर निगम और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, भिवंडी निजामपुर नगर निगम (BNMC) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर तुरंत तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया। अब भी कूलिंग का काम जारी है ताकि आग दोबारा न भड़के।<

कोई जनहानि नहीं, पर बड़ा नुकसान

फिलहाल राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, गोदामों में रखा करोड़ों रुपये का माल जलकर बर्बाद हो गया। आग की शुरुआत एक गोदाम से हुई और फिर धीरे-धीरे आसपास के अन्य गोदामों में फैल गई।

गोदामों में क्या-क्या रखा था?

पुलिस और नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, जिन गोदामों में आग लगी, उनमें पेट्रोलियम उत्पादों के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक्स), कपड़े और अन्य जरूरी सामान रखे हुए थे। पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदगी ने आग को और अधिक फैलने में मदद की और स्थिति को नियंत्रण में लाना मुश्किल हो गया।

दूर से दिखीं आग की लपटें और धुआं

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें काफी दूर से भी देखा जा सकता था। जलते हुए पेट्रोलियम पदार्थों की वजह से आसपास की हवा में दुर्गंध फैल गई, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।

जांच जारी, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। नगर निगम और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और गोदाम मालिकों से पूछताछ कर रही हैं। यह हादसा एक बार फिर से दर्शाता है कि औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन कितना आवश्यक है, खासकर वहां जहां ज्वलनशील पदार्थ रखे जाते हैं।

Related Articles

Back to top button