टॉप न्यूज़व्यापार

Stock Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल: भारत-पाक तनाव में नरमी की खबर से सेंसेक्स 1900 अंक चढ़ा

नई दिल्ली: सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सकारात्मक संकेत मिले। दोनों देशों द्वारा फिलहाल हालात को काबू में रखने और टकराव टालने पर सहमति बनने की खबर ने निवेशकों में भरोसा लौटाया, जिसका असर बाजार पर साफ दिखा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1,915.43 अंकों की छलांग लगाकर 81,369.90 पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स 572.80 अंक चढ़कर 24,580.20 पर ट्रेड करता देखा गया।

यह तेजी सुबह 9:30 बजे तक के शुरुआती कारोबार में दर्ज की गई, जो बताती है कि बाजार ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने की खबरों को सकारात्मक रूप में लिया है।

Related Articles

Back to top button