टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

असम पंचायत चुनाव में BJP की बंपर जीत, PM मोदी ने मतदाताओं का जताया आभार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 13 मई 2025 को असम के पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों की प्रचंड जीत पर असम की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को और गति देने के लिए उनकी सरकार पूरी ताकत से काम करती रहेगी।

असम पंचायत चुनाव परिणाम
असम राज्य चुनाव आयोग (ASEC) के अनुसार, BJP ने 397 ज़िला परिषद सीटों में से 219 और 2,192 आंचलिक पंचायत सीटों में से 901 सीटें जीतीं। इसके अलावा, सहयोगी दल असम गण परिषद ने 147 आंचलिक पंचायत सीटें जीतीं। कांग्रेस ने 37 ज़िला परिषद सीटें, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने 3, रायजोर दल ने 1 और 10 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर असम की जनता का आभार व्यक्त करते हुए लिखा: “असम की जनता का NDA के विकास एजेंडे के प्रति स्पष्ट समर्थन के लिए आभार। असम के विकास को और गति देने के लिए हमारी कोशिशें पूरी ताकत से जारी रहेंगी। मैं उन सभी NDA कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूँ जिन्होंने लोगों के बीच जाकर हमारे विकास एजेंडे को प्रभावी ढंग से पहुँचाया।”

चुनाव में दिलचस्प घटनाएं
चुनाव परिणामों में एक दिलचस्प घटना तब घटी जब नागांव और गोलाघाट जिलों की दो सीटों पर उम्मीदवारों के वोट समान रहे। ऐसे मामलों में चुनाव आयोग ने सिक्का उछालकर विजेता का निर्धारण किया। नागांव की पुरबी राजखोवा और गोलाघाट की नलिन लेखाथोपी ने सिक्का उछालकर चुनाव जीते।

असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया का बयान
असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने चुनाव परिणामों को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में विकास के एजेंडे के प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने लगभग 1.81 करोड़ मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने ज़िला परिषद और आंचलिक पंचायत सीटों का 80% से अधिक हिस्सा जीता है, जिससे राज्य भर में लगभग विपक्ष-रहित पंचायतों का गठन हुआ है।

Related Articles

Back to top button