मध्य प्रदेशराज्य
MP में लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब मिलेंगे रुपये

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां एमपी की बहनों को योजना की 24वीं किस्त ट्रांसफर होने वाली है. इस संबंध में सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ताजा जानकारी दी है.
सीएम मोहन यादव ने कहा एक्स पर लिखा, ”सशक्त बहनें, समृद्ध मध्यप्रदेश…,मेरी ओर से सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं.”. सीएम मोहन यादव ने एक्स पर बताया कि कल (15 मई 2025) सीधी जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त की राशि ₹1250 प्रत्येक हितग्राही बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.