राज्यव्यापार

यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! यहां आज से शुरू होगी Vodafone Idea की 5G सेवा, 299 में अनलिमिटेड डेटा

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन-आइडिया (वीआई) 15 मई को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-दिल्ली में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वह इस साल अगस्त तक सभी 17 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है, जहां उसने 5जी स्पेक्ट्रम हासिल किया है।

कंपनी ने बयान में कहा, “राजधानी क्षेत्र वीआई के बढ़ते 5जी प्रसार में शामिल हो गया है, जो सुविधा के प्रारंभिक चरण का हिस्सा है। इसके तहत मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में पहले ही शुरू हो चुका है।”

बयान के अनुसार, “वीआई की 5जी सेवा 17 सर्किलों में तीन वर्षों में नियोजित 55,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का एक हिस्सा है।” इसमें कहा गया है कि इसकी प्रारंभिक 5जी पेशकश में 5जी सक्षम उपकरण वाले उपयोगकर्ताओं के लिए 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान पर असीमित डेटा शामिल है। दिल्ली-एनसीआर में सेवाओं का विस्तार अप्रैल में चंडीगढ़ और पटना में और मार्च में मुंबई में दूरसंचार कंपनी की 5जी सेवा की शुरुआत के बाद हुआ है।

इससे पहले, वीआई ने कहा था कि वह इस महीने बेंगलुरु में भी 5जी सेवाएं शुरू करेगी। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए, वीआई ने एरिक्सन के साथ मिलकर अपना 5जी ढांचा विकसित किया है।

Related Articles

Back to top button