मनोरंजन

एक्ट्रेस दीपिका के लिवर में मिला ट्यूमर, पति ने साझा की भावुक खबर

नई दिल्ली: टीवी की दुनिया में अपनी सादगी और दमदार अभिनय से घर-घर में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने खुद इस बारे में एक वीडियो जारी कर फैंस को जानकारी दी है। वीडियो में शोएब ने बताया कि दीपिका के लिवर में एक ट्यूमर पाया गया है, जो टेनिस बॉल के आकार का है और इसका इलाज अब सर्जरी से ही संभव है।

कैसे हुआ खुलासा?

शोएब ने बताया कि कुछ दिन पहले दीपिका को पेट में दर्द हुआ, जिसे पहले एसिडिटी समझकर नजरअंदाज कर दिया गया। घरेलू इलाज से जब आराम नहीं मिला, तो डॉक्टर से सलाह ली गई। इसके बाद जब मेडिकल जांचें हुईं, तो पता चला कि लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह खबर सुनकर दोनों बेहद घबरा गए थे।

क्या है कैंसर का खतरा?

इस ट्यूमर को लेकर सबसे बड़ी चिंता यही थी कि कहीं यह कैंसरस (घातक) तो नहीं है। राहत की बात ये है कि CT स्कैन रिपोर्ट में कैंसर के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, शोएब ने बताया कि अभी कुछ अहम ब्लड टेस्ट्स बाकी हैं, जिनकी रिपोर्ट का परिवार को इंतजार है।

अस्पताल से मिली छुट्टी, लेकिन आगे की राह आसान नहीं

दीपिका को पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती रखा गया था और उन्हें 15 मई (गुरुवार) को ही डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि उन्हें अस्पताल में ही रहना चाहिए, लेकिन शोएब ने फैसला लिया कि घर के शांत माहौल में दीपिका बेहतर महसूस करेंगी। अब शुक्रवार को एक स्पेशलिस्ट लिवर सर्जन से मुलाकात होगी, जिसके बाद सर्जरी की तारीख तय की जाएगी।

फैंस से मांगी दुआएं

इस मुश्किल घड़ी में शोएब इब्राहिम ने अपने चाहने वालों से दीपिका के लिए दुआ करने की गुज़ारिश की है। उन्होंने कहा, “जिस तरह आपने मेरे अब्बू के वक्त दुआ की थी, उसी तरह दीपिका के लिए भी प्रार्थना करें। नेगेटिव बातों को छोड़कर बस उसकी सेहत के लिए अच्छा सोचें।”

दीपिका-शोएब की जोड़ी को चाहने वालों के लिए एक भावुक पल

टीवी की ये जोड़ी हमेशा से ही अपने मजबूत रिश्ते और पॉजिटिव अप्रोच के लिए जानी जाती है। ऐसे में फैंस के बीच यह खबर चिंता का विषय बन गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दीपिका जल्द ही इस चुनौती को भी पार कर लेंगी।

Related Articles

Back to top button