अन्तर्राष्ट्रीय

​ट्रम्प नहीं चाहते भारत में आईफोन बने

कंपनी के सीईओ को सलाह, भारत खुद रख लेगा अपना ख्याल

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल के CEO टिम कुक को सलाह देते हुए कहा कि भारत में एपल की फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट भारत में बने क्योंकि इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। ट्रम्प ने कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में एपल CEO के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि एपल को अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना चाहिए और भारत में बंद करने चाहिए। ट्रम्प ने कहा कि भारत ने हमें ट्रेड में जीरो टैरिफ डील का ऑफर दिया है और उन्होंने कहा की भारत हमसे ट्रेड में कोई चार्ज नहीं लेने के लिए भी तैयार हो गया है।

मुझे टिम कुक के साथ परेशानी हुई, मैंने कहा, तुम मेरे दोस्त हो, मैंने तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार किया, तुम 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में प्रोडक्शन कर रहे हो। लेकिन मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में प्रोडक्शन करो, अगर तुम भारत का ख्याल रखना चाहते हो तो तुम भारत में निर्माण कर सकते हो क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ वाले देशों में से एक है। हमने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है,कई सालों तक चीन में तुम्हारे द्वारा बनाए गए संयंत्रों को सहन किया है। अब तुम्हें अमेरिका में निर्माण करना होगा, हम नहीं चाहते कि तुम भारत में निर्माण करो।

Related Articles

Back to top button