धोनी के बाद इस दिग्गज ने किया यह कारनामा
एजेन्सी/ नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 10 ग्रुप-1 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपने खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है।
दरअसल, डू प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 क्रिकेट में 1000 रनों के आंकड़े को छूने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। हालाकि पारी के लिहाज से उन्होंने धोनी को पछाड़ दिया है।
भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने जहां 58 टी-20 पारियों में 1026 रन बनाए हैं, वहीं फॉफ डू प्लेसिस ने 1000 रनों के आंकड़े को छूने का कारनामा महज 31 पारियों में कर डाला है।
श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में फॉफ डू प्लेसिस ने 36 गेंद में 3 चौके की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में यह मुकाबला महज औपचारिकता ही रह गया है।