झारखण्ड

झारखंड में बिजली गिरने से CRPF अधिकारी की मौत, तीन और हुए घायल

नई दिल्ली : झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बिजली गिरने से सीआरपीएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पश्चिमी सिंहभूम जिले के केरीबुरू गांव में हुई. उन्होंने बताया कि जंगल एरिया में काफी भारी बारिश हो रही थी.

अधिकारियों के मुताबिक, 26वीं बटालियन के सेकेंड-इन-कमांड रैंक के अधिकारी एम प्रबो सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल (49) बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्हें नोवामुंडी के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button