
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को चांदनी चौक के भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से सशस्त्र बलों द्वारा की गई वीरता को सम्मान देना और उनका आभार प्रकट करना था। यात्रा की शुरुआत ब्रिटानिया चौक से हुई और इसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए।
महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस तिरंगा यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगाए और देशभक्ति के नारों से माहौल को गरिमामय बना दिया। देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
सांसद का बयान
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “यह तिरंगा यात्रा हमारे वीर जवानों के सम्मान में है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। देश को उन पर गर्व है और हम उनके साहस को नमन करते हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के प्रतिशोध में भारत सरकार ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हमले किए थे।
देशभक्ति और एकजुटता का संदेश
यह यात्रा सिर्फ सैनिकों के सम्मान का प्रतीक नहीं थी, बल्कि देशवासियों को यह संदेश देने का माध्यम भी थी कि पूरा देश अपनी सेना के साथ एकजुट है। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत बजाए गए और नागरिकों को भारत की सुरक्षा और अखंडता को लेकर जागरूक किया गया।