
पटना: बिहार के बक्सर जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग देखा तो गुस्से में बटखारे से पीटकर उसकी हत्या कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव का है। आरोपी की पहचान सुनील साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनील साह जब अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही एक युवक मैना पासवान संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यह सब देखते ही सुनील आगबबूला हो गया। पहले दोनों के बीच बहस हुई और फिर जब मामला बढ़ गया तो पति ने बटखारे से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। इसी बीच प्रेमी को भी हल्की चोटें आई।
पति ने खुद पुलिस को दी जानकारी
हैरानी की बात यह है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और पति को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।