रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के टुकड़े…हरदोई में दो ट्रेनों को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेल दुर्घटना की एक बड़ी साजिश को समय रहते टाल दिया गया। अराजक तत्वों ने दलेलनगर-उमरताली रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर लकड़ी के टुकड़ों को रेलवे अर्थिंग वायर में फंसाकर दो ट्रेनों—राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस—को डिरेल करने की साजिश रची, लेकिन दोनों ट्रेनों के चालकों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ-हरदोई रेल मार्ग पर किलोमीटर संख्या 1129/14 के पास हुई। पहली कोशिश सोमवार शाम लगभग 5:45 बजे राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20504, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़) पर की गई। चालक ने समय रहते ट्रैक पर अवरोध देखा और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। बाद में चालक ने लकड़ी के गुटके और अर्थिंग वायर को ट्रैक से हटाकर अधिकारियों को सूचना दी।
हालांकि राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद भी अराजक तत्व नहीं रुके। उन्होंने फिर से ठीक उसी स्थान पर लकड़ी का टुकड़ा ट्रैक पर रखा और इस बार निशाना बनी 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस। लेकिन इसके चालक ने भी सतर्कता दिखाते हुए समय रहते ट्रेन को रोक दिया और हादसे को टाल दिया।
सूचना मिलते ही जीआरपी हरदोई, आरपीएफ, रेलवे के स्थानीय अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और रेलवे विभाग ने इस पर आधिकारिक बयान देने से अभी परहेज किया है।
रेलवे सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीर साजिश मानकर जांच में जुटी हैं। ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर रेलवे विभाग ने निगरानी और गश्त बढ़ा दी है। ऐसे समय में जब रेलवे देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयासरत है, यह घटना बड़ी चूक बन सकती थी, जिसे सतर्क चालकों ने समय रहते रोक दिया।