राष्ट्रीय

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा NIA की हिरासत में, टेरर लिंक पर होगी पूछताछ; पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिरासत में ले लिया है। एनआईए की टीम सोमवार को ज्योति से पूछताछ करने के लिए हिसार पहुंची थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर चंडीगढ़ ले जाया गया। अब एनआईए द्वारा ज्योति से उसके संभावित टेरर लिंक को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। इस मामले में जम्मू इंटेलिजेंस भी यूट्यूबर से पूछताछ करेगी।

इससे पहले, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया था। इस अकाउंट पर उसके 1.39 लाख फॉलोअर्स थे। रविवार, 18 मई की रात को भी हिसार पुलिस ने ज्योति के घर पहुंचकर छानबीन की थी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे। हिसार पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति पहलगाम हमले से कुछ समय पहले कश्मीर गई थी। उसने पहलगाम, गुलमर्ग, डल झील और लद्दाख की पैंगोंग झील तक की यात्रा की थी। गौरतलब है कि पैंगोंग झील चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के नजदीक है। ज्योति ने इन जगहों के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए थे।

ज्योति पहली बार साल 2024 में और फिर इसी साल 5 जनवरी 2025 को दोबारा कश्मीर गई थी। उसने अपने वीडियो में पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों को भी दिखाया था, जिनमें अटारी-वाघा बॉर्डर और राजस्थान का थार क्षेत्र शामिल हैं। यूट्यूब पर साझा किए गए उसके कुछ वीडियो में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगी फेंसिंग तक को दिखाया गया था।

हिसार पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि मार्च महीने में वह पाकिस्तान भी गई थी। जांच एजेंसियों को संदेह है कि क्या उसने कश्मीर और सीमावर्ती राज्यों की यात्रा सिर्फ घूमने के उद्देश्य से की थी या फिर वह इन संवेदनशील क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों तक पहुंचा रही थी। एनआईए अब हिरासत में लेकर इस मामले की गहराई से पड़ताल करेगी।

Related Articles

Back to top button