ज्ञान भंडार

डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने लोगों ने सामूहिक रूप से देखी ‘फुुले’ मूवी

लखनऊ : डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वावधान में एब्राल्ड माल (पावर हाउस चौराहा आशियाना लखनऊ) के हाल में चल रही फूले मूवी को लखनऊ जिले के कुछ पदाधिकारी सदस्य व सहयोगीगणों द्वारा पूरा हॉल बुक करके समाज के प्रति जागरूक करती फुले मूवी सामूहिक रूप से देखा गया। यह कार्य संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर पूर्व आईएएस, राष्ट्रीय अध्यक्ष भवननाथ पासवान एवं सचिवालय के अधिकारियों मुख्य रूप से सुभाष चन्द्र, राजेश रावत व अन्य के सहयोग से पूर्ण हुआ।

मनुवादी व्यवस्था के अत्याचारों से निचले समाज की हालत समझने का आह्वान

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशा राम सरोज ने आभार व्यक्त करते हुए समाज के लोगों से आवाह्न किया कि सभी लोग अपने परिवार, मित्रों के साथ मूवी को देखने जाएं और उस समय समाज में व्याप्त मनुवादी व्यवस्था के अत्याचारों से निचले समाज की क्या हालत थी, यह समझने की कोशिश करें। उन्होंने फ़िल्म निर्माताओं की सराहना करते हुए कहा कि मूवी वास्तव में श्रेष्ठ व देखने लायक है तथा शिक्षाप्रद है। इस मूवी को समस्त बहुजन समाज को सपरिवार देखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button