वॉशिंगटन में गोलीबारी : इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, यहूदी संग्रहालय के बाहर हुई घटना

वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में स्थित एक यहूदी संग्रहालय के बाहर हुई गोलीबारी में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब म्यूजियम में अमेरिकी यहूदी समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम चल रहा था।
घटना के बाद अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की ज्वॉइंट टेररिज्म टास्कफोर्स ने जांच शुरू कर दी है। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा, “हमें वॉशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के बाहर हुई गोलीबारी की जानकारी दी गई है। हम मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं। पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए हमारी संवेदनाएं हैं। हम जल्द ही इस बारे में अधिक जानकारी साझा करेंगे।”
अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की मंत्री क्रिस्टी नोएम ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह एक गंभीर और दुखद घटना है। इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। हम सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं और हत्यारों को न्याय के कटघरे तक लाया जाएगा। पीड़ित परिवारों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं।”
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इस हमले को यहूदियों के खिलाफ एक “आतंकी कार्रवाई” करार दिया है। उन्होंने कहा, “यह हमला यहूदी समुदाय को डराने और आतंकित करने का प्रयास है। हम चुप नहीं बैठेंगे।”
फिलहाल घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है और हमले के पीछे की मंशा व संभावित संगठनों की भूमिका की जांच की जा रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक स्तर पर यहूदी समुदायों और इजरायली राजनयिक परिसरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है।