अन्तर्राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर में जिस हथियार ने पाकिस्तान को किया तबाह, NSA डोभाल उसकी अगली खेप लेने रूस जाएंगे

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अगले सप्ताह रूस जाने की संभावना है. वो वहां एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 की डिलीवरी को लेकर सरकार से बातचीत करेंगे. 2 एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी होना अभी बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक अजीत डोभाल के मॉस्को दौरे के दौरान भारत नए एयर डिफेंस सिस्टम के भी ऑर्डर देगा और रूस की सरकार से कई मुद्दों पर बातचीत की संभावना है. अजीत डोभाल की यात्रा से पहले भारतीय सांसदों की मॉस्को यात्रा गुरुवार से शुरू होगी, जिसके तहत सांसद पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने के रवैये को लेकर रूसी सरकार को जानकारी देंगे.

डोभाल की मॉस्को यात्रा भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद होने जा रही है. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक में ब्रह्मोस मिसाइल ने बड़ा रोल अदा किया. इसके अलावा भारत और रूस के संयुक्त वेंचर और एस- 400 सिस्टम की अहम भूमिका रही. पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान कुछ अन्य रूस की रक्षा प्रणालियां भी काम आईं.

Related Articles

Back to top button