अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर में ठप पड़ा एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, यूजर्स हो रहे परेशान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने 22 मई, 2025 की शाम को एक बड़े तकनीकी संकट का सामना किया। डाउनडिटेक्टर जैसी वेबसाइटों पर उपयोगकर्ताओं ने लॉगिन, फीड लोडिंग, पोस्टिंग और डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजने में समस्याओं की रिपोर्ट की। कुछ उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे अपने संदेशों को भेजने या खोलने में असमर्थ थे, जबकि कुछ को लॉगिन पेज पर ही समस्या हो रही थी।

इस आउटेज ने वैश्विक स्तर पर उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसमें यूके, यूएस, भारत और अन्य देशों के उपयोगकर्ता शामिल थे। डाउनडिटेक्टर पर शिकायतों की संख्या रात के समय बढ़कर 700 से अधिक हो गई थी। उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट और ऐप दोनों पर समस्याओं की रिपोर्ट की, जिसमें से 55% उपयोगकर्ता वेबसाइट पर और 43% उपयोगकर्ता ऐप पर समस्याओं का सामना कर रहे थे।

कुछ उपयोगकर्ताओं ने एलोन मस्क पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कीं, जैसे कि “याद है जब ऐप्स डाउन होते थे और हम ट्विटर पर जाते थे यह देखने के लिए कि क्या यह सभी के लिए डाउन है? अब ट्विटर डाउन है जब से एलोन ने इसे खरीदा।”

हालांकि, X (ट्विटर) ने आधिकारिक तौर पर इस आउटेज के कारण या समाधान के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे प्लेटफॉर्म पर किसी भी आधिकारिक अपडेट के लिए X के आधिकारिक चैनलों की निगरानी करें।

Related Articles

Back to top button