
जालंधर: इस बार मई के महीने में ही पारा 41 डिग्री, जला देने वाली धूप, पसीने से भीगा चेहरा व कंधे पर बैग का भारी बोझ उठा स्कूलों से घर लौटते बच्चों को देखकर हर किसी का दिल पसीज रहा है, जो उनके लिए मुसीबत बन रही है।
आने वाले दिनों में भयानक गर्मी की चेतावनी को देखते स्कूलों में छुट्टियां करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। मानसा जिले समेत पूरे राज्य में पारा लगातार 41 डिगरी सैलसियस के आस-पास बना हुआ है। गर्मी में ज्यादातर स्कूलों में न तो एयर कंडीशनिंग है व न ही वैंटीलेशन के कोई उपाय हैं। कई सरकारी स्कूलों में पंखे तक चलने बंद हो जाते हैं।
जब बिजली गुल हो जाती है तो स्कूलों में जैनरेटर की कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले वर्ष पंजाब सरकार ने 21 मई से 30 जून तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया था, लेकिन इस वर्ष सरकार ने अभी तक सरकार चुप्पी साधी हुई है।