अन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर डंडों से हमला, पाकिस्तान में सिंध नदी परियोजना के खिलाफ गुस्सा उफान पर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सिंध नदी परियोजना (Sindh River Project) के खिलाफ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर प्रदर्शनकारियों ने डंडों से हमला कर दिया। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (President Asif Ali Zardari) की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो को बड़ी मुश्किल से उनके सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ से बचाकर सुरक्षित निकाला।

यह घटना कराची के पास पीर मंगल इलाके में हुई, जब आसिफा एक राजनीतिक रैली से लौट रही थीं। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर उनके काफिले को घेर लिया और लाठी-डंडों से गाडियों पर हमला किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्साए प्रदर्शनकारी काफिले पर हमला करते नजर आ रहे हैं। एसएसपी जमशोरो जफर सिद्दीक ने पुष्टि की कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका था और एमएनए या उनके सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Related Articles

Back to top button