‘बाबा मुझे चॉकलेट चाहिए’, और बाप ने की मासूम की हत्या, रूह कंपा देने वाली वारदात

लातूर: यह खबर किसी का भी दिल दहला देगी। एक पिता अपनी 4 साल की बेटी का हत्यारा बन बैठा। वजह पढ़ कर किसी की भी रुह कांप जाएगी और खुन खौल उठेगा। मासूम बच्ची ने उससे चॉकलेट के लिए पैसे मांगे। जिस बच्ची ने प्यार से “बाबा” कहकर उसके कंधे पर सिर रखा होगा, उसी का गला उसने साड़ी से कसकर उसकी नन्ही सी जिंदगी छीन ली। यह अमानवीय वारदात लातूर जिले के उदगीर तहसील के भीमा तांडा गांव में रविवार दोपहर हुई। 4 साल की आरुषी को चॉकलेट बेहद पसंद थी। वह अपनी छोटी-सी जुबान से बार-बार “बाबा मुझे चॉकलेट चाहिए” कहती रही। लेकिन उसके पिता बालाजी बाबू राठोड़ के दिल में प्यार की जगह शराब और नफरत भरी थी। पुलिस के मुताबिक, बेटी के बार-बार पैसे मांगने पर उसने अपनी साड़ी ली और उसी से मासूम का गला कस दिया। कुछ ही मिनटों में बच्ची का दम घुट गया। उसकी किलकारियां, उसकी मुस्कान सब हमेशा के लिए खत्म हो गई।
घरेलू कलह और शराब ने ली मासूम की बलि
जांच में सामने आया है कि आरोपी को शराब की लत थी। अक्सर वह नशे में पत्नी को मारता-पीटता और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। इस हिंसा से तंग आकर पत्नी वर्षा तीन महीने पहले अपने मायके चली गई थी। लेकिन 9 जून को आरोपी पति जबरन उसके मायके पहुंचा और चार साल की आरुषी को अपने साथ भीमा तांडा गांव ले आया। रविवार को उसी घर में, जहां उसे सबसे ज्यादा प्यार और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, उसी घर में उसकी सांसें छीन ली गईं।
मां तक कैसे पहुंची यह खबर
रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे वर्षा के मामा के फोन पर एक दिल दहला देने वाला कॉल आया। दूसरी तरफ उसकी सास मंगलबाई थी। आवाज कांप रही थी, तुम्हारे पति बालाजी ने आरुषी को मार डाला है। उसने उसे साड़ी से फांसी दे दी है। यह सुनते ही मां वर्षा का कलेजा फट गया। वह चीखती-चिल्लाती हुई सरकारी अस्पताल भागी। लेकिन डॉक्टरों ने साफ कह दिया। आपकी बच्ची अब इस दुनिया में नहीं रही। वर्षा की चीखें अस्पताल की दीवारों में गूंजती रहीं। हर कोई पत्थर की तरह खामोश था। कोई उसे कैसे दिलासा देता?
गांव में मातम
भीमा तांडा गांव में कोई भी अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाया। लोग एक-दूसरे से पूछते रहे। क्या बाप का दिल इतना बेरहम हो सकता है? कई बुजुर्ग कहते रहे। जिसने बेटी को जन्म दिया, वही जल्लाद बन गया। अब बेटियां किस पर भरोसा करें? गांव में मातम पसरा है। मासूम की मौत ने पूरे समाज को झकझोर दिया है।
आरोपी गिरफ्तार-पुलिस कर रही पूछताछ
मां वर्षा की शिकायत पर उदगीर ग्रामीण पुलिस ने आरोपी बालाजी बाबू राठोड़ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक रायपल्ले ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। आरोपी को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अब पूरी घटना की गहराई से जांच कर रही है।