राष्ट्रीय

भारत के साथ खड़ा QUAD, पहलगाम आतंकी हमले की एक सुर में निंदा; कहा- दोषियों को हर हाल में सजा मिले

वाशिंगटन: वाशिंगटन में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को अहम बैठक हुई। इस दौरान क्वाड ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की सख्त निंदा की। क्वाड ने इस हमले के दोषियों, उनके योजनाकारों और फंड देने वालों को बिना किसी देरी के कानून के कटघरे में लाने की मांग की।

बता दें कि इस आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक समेत कुल 26 लोग मारे गए थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मार दी थी। बैठक के दौरान क्वाड देशों ने सीमा पार आतंकवाद की सख्त निंदा की। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और आपदा के समय बेहतर जवाब देने के लिए नए कदमों की घोषणा की। क्वाड ने कहा कि वह आतंकवाद और हिंसक कट्टरपंथ के हर रूप और तरीके, खासकर सीमा पार आतंकवाद की स्पष्ट निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

क्वाड देशों ने कहा, “हम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई, और कई लोग घायल हुए। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”

क्वाड ने आगे कहा, “हम इस घिनौने हमले को अंजाम देने वालों, उसकी योजना बनाने वालों और फंड देने वालों को न्याय के कठघरे में लाने की मांग करते हैं। साथ ही सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से अपील करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार इस मामले में संबंधित एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करें।”

इस बैठक में क्वाड ने कई नई पहलों की भी घोषणा की है। इसमें इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया गया। क्वाड ने कहा कि मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए हम समुद्री और सीमा पार सुरक्षा, आर्थिक विकास, नई तकनीकों और आपदा प्रबंधन के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button