दिल्लीराज्य

डबल मर्डर से कांपी दिल्ली, डांटने से नाराज नौकर ने मां-बेटे को बेरहमी से मार डाला

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर से भयानक अपराध की घटना से कांप गई है। दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। यहां एक घर में मां और नाबालिग बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मां और बेटे की गला रेतकर हत्या की गई है। इस घटना के बाद से घर का नौकर फरार था। हालांकि, पुलिस ने नौकर को अब पकड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में नौकर ने बताया है कि मालकिन ने उसे डांटा था इसलिए उसने दोनों को मार दिया है। आइए जानते हैं कि इस दिल दहला देने वाली वारदात के बारे में अब तक क्या क्या मालूम चला है।

कैसे हुआ डबल मर्डर का खुलासा?
दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर की ये वारदात देर रात हुई है। पुलिस को घटना की सूचना कल देर रात मिली। घर का दरवाजा कई बार खटखटाने के बाद कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों शव खून से लथपथ हालत में मिले।

नौकर पर क्यों घूमी शक की सूई?
दरअसल, हत्या के बाद से ही घरेलू नौकर लापता था, जिससे पुलिस को शक हुआ कि वह इस हत्या की वारदात में शामिल हो सकता है। इसके बाद आरोपी नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में नौकर ने बताया कि उसे मालकिन ने डांटा था इसलिए उसने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button