राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एनकाउंटर, पुलिस ने दो बदमाशों को मारी गोली

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को देर रात दिल्ली में एक बार फिर से एनकाउंटर हुआ है। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चली हैं। जानकारी के मुताबिक, ये दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बदमाशों का एनकाउंटर किया है। ये बदमाश नंदू गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस एनकाउंटर के बारे में सबकुछ।
बदमाशों के पैर में लगी गोली
दरअसल, पुलिस को शक था कि ये बदमाश गैंगस्टर मनजीत महल के भांजे पर गोली चलाने के मामले में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। एनकाउंटर के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाशों का नाम विजय और सोमवीर बताया जा रहा है।
एनकाउंटर के बारे में क्या पता लगा?
गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या में शामिल दो अपराधियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कल देर रात शाहबाद डेयरी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में हुई है और दोनों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ करेगी।
सराय काले खां में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले दिल्ली के सराय काले खां में पुलिस और एसटीएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन हुआ था। यहां पुलिस की एक कुख्यात बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने इस कार्रवाई में वांछित अपराधी ललित नेपाली को घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बदमाश ललित नेपाली 2 दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल था। कई केसों में अदालतों द्वारा उसे भगोड़ा भी घोषित किया गया है।
बाल-बाल बचे एसीपी
सराय काले खां में बदमाश और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में एसीपी, लाजपत नगर बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बच गए। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है।