राज्य

TTD ने एक और पदाधिकारी को किया निलंबित, प्रार्थना के लिए जाते थे चर्च

तिरुपति। TTD यानी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) ने अपने एक पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है। पदाधिकारी के कथित तौर पर प्रार्थना के लिए चर्च जाने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह ईसाई धर्म (Christianity) के प्रचार में लगे हुए थे। इससे पहले भी TTD करीब 18 कर्मचारियों पर ऐसे ही कारणों के चलते निलंबन की कार्रवाई कर चुका है।

TTD ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Assistant Executive Officer) ए राजाशेखर बाबू (A. Rajasekhar Babu) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। आरोप लगाए गए हैं कि वह तिरुपति जिले में अपने गृहनगर में प्रार्थना के लिए हर रविवार चर्च जाते हैं। साथ ही आरोप लगाए गए हैं कि बाबू ईसाई धर्म के प्रचार में शामिल रहे हैं, जो हिंदू ट्रस्ट में शामिल कर्मचारियों के लिए बनी आचार संहिता का उल्लंघन है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, TTD ने बयान जारी किया, ‘TTD को यह पता चला है कि श्री राजशेखर बाबू तिरुपति जिले में अपने गृहनगर पुट्टूर में हर रविवार को स्थानीय चर्च में प्रार्थना के लिए जाते हैं।’ TTD का कहना है कि ऐसा काम मानदंडों का साफतौर पर उल्लंघन है, क्योंकि वह आचार संहिता का पालन करने में असफल रहे।

टीटीडी के विजिलेंस डिपार्टमेंट की तरफ से रिपोर्ट और अन्य सबूत पेश किए जाने के बाद राजशेखर बाबू के खिलाफ कार्रवाई की गई है। खबरें हैं कि चर्च जाते और प्रार्थना में शामिल होते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

Related Articles

Back to top button