
नई दिल्ली। दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) टीम और एक कुख्यात बदमाश के बीच जहांगीरपुरी थाना इलाके की शाह आलम रोड पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) के मुकदमे में वांटेड बदमाश नितिन उर्फ चोर के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल की जान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बची।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस के मुताबिक एएटीएस के इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब-इंस्पेक्टर रवि की टीम को सूचना मिली थी कि 307 के मुकदमे में फरार चल रहा नितिन उर्फ चोर जहांगीरपुरी इलाके में है। जब टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस जवाबी कार्रवाई में एएटीएस के एएसआई विनोद ने भी बदमाश पर दो राउंड फायर किए जिसमें नितिन उर्फ चोर के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल डोली की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए।
बदमाश से देसी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद
घायल बदमाश नितिन उर्फ चोर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि नितिन उर्फ चोर कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी से इलाके में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। इस मुठभेड़ से एक बार फिर दिल्ली पुलिस की सक्रियता और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है।