पहले डंडों से जमकर पीटा फिर फंदे पर लटकाया, 8 बीघा जमीन के लिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी इलाके में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश को समझ लिया और मामला खोल दिया।
क्या था पूरा मामला?
महिला का नाम प्रीति है। उसने अपने प्रेमी वीरू के साथ मिलकर अपने पति सुरेश की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों रातभर वहां से फरार हो गए। अगली सुबह, प्रीति अपने तय प्लान के अनुसार ऑटो लेकर अपने घर पहुंची और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि सुरेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने मोहल्ले वालों और परिजनों से कहा कि उसका पति अपनी जान दे चुका है।
पुलिस की जांच से खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस शव के पास पहुंची तो उसे शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। इससे पता चला कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की पूछताछ में प्रीति टूट गई और उसने अपना गुनाह मान लिया।
प्रीति का मकसद क्या था?
प्रीति ने बताया कि उसके पति सुरेश से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। वह अपनी 8 बीघा जमीन अपने नाम कराना चाहती थी, लेकिन सुरेश इसे मानने को तैयार नहीं था। सुरेश ने अपने नाम जमीन रजिस्टर में भी करवा दी थी। प्रीति चाहती थी कि उसकी जमीन उसके नाम हो जाए।
पुलिस में है प्रीति का भाई
प्रीति ने यह भी बताया कि उसका एक भाई पुलिस विभाग में दारोगा है। जब उसने अपने भाई से मदद मांगी, तो उसने कहा कि पति के साथ रहो और समझदारी से काम लो। इसी बीच, प्रीति की मुलाकात मलपुरा के वीरू से हुई। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने मिलकर हत्या की योजना बनाई।
साजिश का खुलासा और गिरफ्तारी
पुलिस ने जब पूछताछ की तो प्रीति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने पति को मारने के लिए वीरू का साथ लिया था। दोनों ने मिलकर सुरेश की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर, शव को फंदे से लटकाने का नाटक किया ताकि हर कोई समझे कि सुरेश ने आत्महत्या कर ली है।
अभी क्या कार्रवाई हुई?
पुलिस ने आरोपी प्रीति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके प्रेमी वीरू की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रीति का मकसद अपने 8 बीघा जमीन को अपने नाम करवाना था, जिसके कारण उसने यह अपराध किया। यह मामला यूपी के फतेहपुर सीकरी का है, जिसमें पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है। अब आगे की जांच जारी है।