व्यापार

1 साल में 1 लाख को इस शेयर ने बना दिया 84 लाख, अब भी कीमत 100 रुपए से भी कम

नई दिल्ली: शेयर बाजार में कब कौन-सा शेयर चमक जाएगा ये कोई नहीं जानता। कई बार गुमनाम कंपनियों के शेयर ऐसा चमत्कार कर देते हैं कि बड़े-बड़े निवेशक भी हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) का। इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में ऐसा रिटर्न दिया है जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। अगर किसी ने जुलाई 2024 में एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 84 लाख रुपये से भी अधिक होती। यानी महज 12 महीनों में 8,385% का ज़बरदस्त रिटर्न। यह रिटर्न इतना चौंकाने वाला है कि इसने कई मल्टीबैगर शेयरों को भी पीछे छोड़ दिया है।

क्या करती है एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड?
एलीटकॉन इंटरनेशनल एक स्मॉल कैप कंपनी है जो मूल रूप से कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट और कंसल्टेंसी के क्षेत्र में काम करती थी। लेकिन हाल ही में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है और अब FMCG सेक्टर में एंट्री कर चुकी है। यह बदलाव कंपनी की ग्रोथ रणनीति का हिस्सा है, जिससे वह तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार में अपनी पकड़ बनाना चाहती है।

700 करोड़ रुपये की डील से मचा धमाल
9 जुलाई 2025 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया। एलीटकॉन इंटरनेशनल ने दुबई की प्राइम प्लेस स्पाइसेज ट्रेडिंग एलएलसी को 700 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की। यह कंपनी मसाले, ड्राई फ्रूट्स, चाय और कॉफी जैसे प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है। इस अधिग्रहण से एलीटकॉन इंटरनेशनल अब ग्लोबल FMCG मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

शेयर का प्रदर्शन – लगातार तेजी
11 जुलाई 2025 को बीएसई पर एलीटकॉन का शेयर 4.99% की तेजी के साथ 98 रुपये पर बंद हुआ। खास बात ये है कि इसका 52 हफ्तों का हाई और करंट प्राइस दोनों 98 रुपये हैं जबकि लो सिर्फ 1.10 रुपये रहा है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 15,665 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह अपने आप में एक बड़ा मुकाम है।

शानदार रिटर्न हिस्ट्री
1 हफ्ते में: 27.60% की तेजी

1 महीने में: 69.14% की उछाल

3 महीने में: 158.44% की बढ़त

साल 2025 में अब तक: 863.62% का फायदा

1 साल में: 8,385% का जबरदस्त रिटर्न

ये आंकड़े बताते हैं कि यह शेयर लगातार अपर सर्किट में चल रहा है और निवेशकों का भरोसा इस पर मजबूत होता जा रहा है।

इसलिए किसी भी निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Related Articles

Back to top button