स्पोर्ट्स

टेनिस स्टार राधिका यादव हत्याकांड: परिवार को लेकर कही थी बड़ी बात, Whatsapp Chat से हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: गुरुग्राम की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई यह सवाल पूछ रहा है कि एक पिता अपनी इतनी होनहार बेटी को कैसे मार सकता है। इस हत्याकांड में आरोपी पिता दीपक यादव पुलिस रिमांड पर है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस बीच, राधिका की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिसने इस दुखद कहानी के कई अनसुने पहलुओं को उजागर किया है। इन चैट्स से पता चलता है कि राधिका अपने परिवार से दूर जाना चाहती थी।

राधिका की ‘आजादी’ की ख्वाहिश

व्हाट्सएप चैट्स के मुताबिक, राधिका ने अपने टेनिस कोच को बताया था कि वह भारत छोड़कर विदेश में बसना चाहती है। उसने लिखा था, “यहां काफी पाबंदियां हैं। मैं अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं उसे एन्जॉय करना चाहती हूं। परिवार से दूर जाकर मैं दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने का सोच रही हूं। चीन नहीं जाऊंगी क्योंकि वहां खाने के विकल्प कम हैं।” यह साफ दर्शाता है कि राधिका अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती थी और शायद परिवार की बंदिशें उसे घुटन महसूस करवा रही थीं। उसकी यह ख्वाहिश भविष्य की योजनाओं से जुड़ी थी, जिसे वह अपने कोच के साथ साझा कर रही थी।

पिता का खुलासा: ‘लोगों के तानों से था परेशान’

पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता दीपक यादव ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि वह गांव में लोगों के तानों से बेहद परेशान था। लोग उसे ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी के पैसों पर पल रहा है और उसकी बेटी गलत तरीके से पैसे कमाती है। इन बातों ने दीपक को मानसिक रूप से इतना आहत किया कि वह पिछले तीन दिनों से खुदकुशी करने या बेटी को मारने की योजना बना रहा था। दीपक के बयान के अनुसार, गुरुवार को राधिका के टेनिस अकादमी जाने से मना करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ और इसी दौरान उसने अपनी बेटी को चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी सुनकर हर कोई स्तब्ध है कि समाज के ताने एक व्यक्ति को इतना क्रूर बना सकते हैं कि वह अपनी ही बेटी का हत्यारा बन जाए।

दीपक का ‘शक्की मिजाज’ और राधिका का स्पष्टीकरण

पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता दीपक यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह हर बात पर शक करता था और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था। वह राधिका से अक्सर पूछता था कि वह किससे बात कर रही है और क्यों कर रही है। राधिका ने कई बार अपने पिता को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि वह कुछ भी गलत नहीं कर रही है।

Related Articles

Back to top button