पत्नी का मकान मालिक के साथ अवैध संबंध, पति ने दोनों को रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो कहा- मुंह खोला तो काटकर नीले ड्रम में डाल दूंगी

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर भी लोगों को हैरान कर दिया है। पति-पत्नी के रिश्ते की मर्यादा को तार-तार करता यह मामला अब पुलिस के दरवाजे तक पहुंच गया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है—वजह? पत्नी ने उसे जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में डालने की धमकी दी है।
प्यार का दिखावा, धोखे की हकीकत
इंदौर निवासी विवेक (परिवर्तित नाम) ने थाने में दर्ज कराए बयान में बताया कि वह अपने परिवार-पत्नी और बेटे के साथ एक किराए के मकान में रहता है। रोज़गार के सिलसिले में वह अधिकतर समय बाहर रहता है, लेकिन इसी दौरान उसकी पत्नी का उसी मकान के मालिक के साथ अवैध संबंध बन गया। शक तो पहले से था, लेकिन एक दिन जब उसने दोनों को रंगेहाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, तब उसकी दुनिया ही उजड़ गई। पत्नी को जब टोका गया तो शर्मिंदा होने के बजाय वह गुस्से और हिंसा पर उतर आई।
36 टुकड़े कर दूंगी… मुस्कान और सोनम याद हैं न?
पति ने पुलिस को बताया कि जब उसने पत्नी से सवाल किया, तो पत्नी ने उसे धमकाते हुए कहा: मुस्कान और सोनम रघुवंशी याद हैं ना? चुपचाप देखते रहो, नहीं तो तुम्हारे भी 36 टुकड़े करके नीले ड्रम में डाल दूंगी। किसी को पता भी नहीं चलेगा! यह बात सुनकर पति सन्न रह गया। उसने पुलिस को बताया कि अब वो और उसका बेटा दोनों ही घर में बंद रहने को मजबूर हैं। पत्नी का बर्ताव हिंसात्मक होता जा रहा है और दोनों को अपनी जान का खतरा है। विवेक का कहना है कि वह रात को छिपकर घर से बाहर निकलता है, ताकि पत्नी की नज़र में न आए।
बेटे को भी नहीं बख्शा
विवेक ने यह भी खुलासा किया कि उसकी पत्नी बेटे को भी धमकाती है। पूरे परिवार पर तनाव और खौफ का माहौल बना हुआ है। उनकी जिंदगी जैसे एक कैद बन गई है। पति का कहना है कि उसे अब हर वक्त यही डर सताता है कि कहीं उसकी बीवी भी मुस्कान या सोनम जैसी न बन जाए, जिन्होंने हाल ही में अपने पतियों की हत्या कर देशभर को चौंका दिया था।
पुलिस से मांगी मदद: या तो सुरक्षा दें, या इस रिश्ते से छुटकारा दिलाएं
लाचार पति ने थाने में साफ तौर पर कहा कि वह अब और नहीं झेल सकता। उसका निवेदन है कि या तो उसे और उसके बेटे को पुलिस सुरक्षा दी जाए, या फिर उसे इस रिश्ते से कानूनी रूप से अलग होने की अनुमति दी जाए। विवेक ने कहा: “सर, मैं बहुत डर चुका हूं। मुझे नहीं लगता मैं और मेरा बेटा अब इस माहौल में सुरक्षित हैं। कुछ कीजिए!”