उत्तराखंड

उत्तराखंड में नहीं थम रहा मॉनसून का कहर, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; पढ़ें मौसम अपडेट

देहरादून: उत्तराखंड की वादियों में मॉनसून ने एक बार फिर अपनी पूरी ताकत दिखाई है। आज मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक, बादलों का डेरा है और भारी बारिश जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं। आइए बताते हैं आज कहां कैसा मौसम रहेगा।

मॉनसून पूरी तरह एक्टिव
IMD के अनुसार, उत्तराखंड में मॉनसून इस समय अपने चरम पर है। जुलाई की शुरुआत से ही मॉनसून ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, और बागेश्वर जैसे जिलों में बारिश ने रफ्तार पकड़ रखी है। मौसम विभाग का कहना है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तराखंड के ऊपर बना हुआ है, जो अगले 24-48 घंटों तक भारी बारिश को और बढ़ावा दे सकता है।

आज भी भारी बारिश का अलर्ट
आज उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। हवा की नमी 80-90% के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे उमस का अहसास बढ़ेगा।

कई जगहों पर लैंडस्लाइड
लगातार बारिश ने उत्तराखंड की सड़कों को मुश्किल में डाल दिया है। यमुनोत्री और बदरीनाथ हाइवे पर भूस्खलन की वजह से कई जगह यातायात ठप है। खासकर, यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी के पास मलबा गिरने से मार्ग बंद है और लोक निर्माण विभाग की टीमें इसे खोलने में जुटी हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन और फ्लैश फ्लड का खतरा बना हुआ है, खासकर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, और पिथौरागढ़ में।

अगले कुछ दिनों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन 11 जुलाई के बाद भारी बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है। देहरादून और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होगी, जबकि पहाड़ी जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। तापमान 27-31°C के बीच रहने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button