
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर पर बादलों ने डेरा जमा लिया है। शाम में काले घने बादलों के एक बड़े झुंड ने आसमान को ढंक लिया। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने मौसम को कूल-कूल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और 30 से40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, नूह, औरंगाबाद, होडल में भारी बारिश के आसार हैं। उधर, उत्तर प्रदेश के बागपत, खेकरा, पिलखुवा, नंदगांव में, राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
कल कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह रोड समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कल यानी 14 जुलाई को और अधिक बारिश होने की आशंका के तहत ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण-पूर्व की तरफ से बादल छा रहे हैं, जिस कारण दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अनुमानों के मुताबिक कल सुबह से ही बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
दिल्ली एनसीआर में मानसून एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में मानसून एक्टिव है और इसके चलते अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारीश होने का अलर्ट जारी किया था।
दिल्ली-एनसीआर मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होगी। 17 जुलाई तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है।