मध्य प्रदेशराज्य

राजा रघुवंशी हत्याकांड में 2 सह आरोपियों को जमानत, पुलिस की जांच में पूरी मदद की

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग की एक स्थानीय अदालत ने इस साल मई में इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में दो सह-आरोपियों लोकेंद्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार को जमानत दे दी है। सोनम मेघालय से भागने के बाद इंदौर स्थित जिस फ्लैट में रुकी थी तोमर उस फ्लैट का मालिक है और बलबीर वहां का सुरक्षा गार्ड था। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को तोमर और अहिरवार को जमानत दे दी क्योंकि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया था।

तोमर और अहिरवार के वकील ने बताया कि उन पर जमानती अपराधों के तहत आरोप लगाए गए थे। तोमर और अहिरवार पर न्याय में बाधा डालने और इंदौर के एक फ्लैट में साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के आरोप थे, जहां राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा ठहरा था।

सोनम रघुवंशी की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करी थी। सोनम पति राजा को हनीमून के नाम पर शिलांग लेकर गई थी जहां पर उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को एक पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस को इस केस की तह तक पहुंचने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी थी। फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में परी जांच पड़ताल करके ये पूरा मामला न्यायालय के समक्ष चल रहा है।

सह आरोपियों को मिली जमानत
शिलांग की अदालत ने राजा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए दो सह आरोपियों लोकेन्द्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार को जमानत दी बता दें इन दोनों आरोपियों पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप था कि इन लोगों ने हत्याकांड के सबूतों के साथ टेंम्परिंग की थी। अब पुलिस का भी मानना है कि लोकेंद्र तोमर ने हत्या के बाद सोनम को छिपाने में मदद की थी, जिससे वह कुछ समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रही। सोनम रघुवंशी व उसका प्रेमी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी ये सभी आरोपी मेघालय की एक जेल में बंद है।

इधर सोनम के घर वालों जेवर भी बापस किये
इधर इंदौर में मृतक राजा रघुंवंशी के घर वालों ने सोनम के घर वालों से शादी में चढाए गए सभी जेवर को वापस मांगा था जिसे सोनम रघुवंशी के घरवालों ने वापस कर दिया है। वहीं सोनम रघुवंशी के पिता ने भी दहेज भी दी कार और लाखों के केस की बात कही लेकिन उन्होंने उसे वापस लेने के लिए कोई जिक्र नही किया है।

Related Articles

Back to top button