स्पाइसजेट की फ्लाइट में हंगामा, उपद्रवी यात्रियों ने की कॉकपिट में घुसने की कोशिश

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की एक फ्लाइट से दो यात्रियों को उतार दिया गया. जब विमान उड़ान के लिए टैक्सीइंग (taxiing) कर रहा था तब दो यात्रियों ने उपद्रव मचाना शुरु कर दिया. ये यात्री जबरदस्ती कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहे थे. फ्लाइट राडार 24 पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फ्लाइट नंबर SG9282 को मुंबई के लिए दोपहर 12:30 बजे रवाना होना था, लेकिन यह करीब सात घंटे लेट होकर शाम 7:21 बजे रवाना हुई.
स्पाइसजेट की तरफ से आए बयान में कहा गया की, 14 जुलाई 2025 को अड़चन आने के बाद प्लेन लौट आया. दिल्ली से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG9282 से दोनों यात्रियों को उतारने के बाद उन्हे सीआईएसएफ (CRPF) को सौंप दिया गया. बयान में यह भी कहा गया कि, इन दोनों ने जबरदस्ती कॉकपिट में जाने का प्रयास किया, और विमान के टैक्सीइंग ( taxiing) करते समय बाधा डाली. केबिन क्रू और अन्य यात्रियों के आग्रह पर भी इन दोनों लोगों ने अपनी सीटों पर जाने से मना कर दिया, जिसके बाद बाकी सभी यात्रियों और क्रू की सुरक्षा के मद्देमजर कैप्टन ने विमान को बे में लाने का निर्णय किया, और उन दोनों यात्रियों को उतार दिया गया.
एक और दूसरी घटना में, पुणे से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-914 को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के चलते रद्द करना पड़ा. विमान पहले ही रनवे पर पहुंच चुका था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उड़ान रोक दी गई. वहीं यात्रियों की तरफ से यह दावा किया गया था कि, फ्लाइट नौ घंटे लेट रवाना हुई. लेकिन स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने इस दावे को गलत ठहराते हुए कहा कि, फ्लाइट का समय शाम 5.15 बजे तय था, लेकिन फ्लाइट रात 9:05 बजे रवाना हुई.