राष्ट्रीय

अब जनरल बोगी में होंगी सिर्फ 150 सीटें! रेलवे का ये है बड़ा प्लान

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय की ओर से जल्द ही ट्रेन में सीटों को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है. रेलवे हर अनारक्षित डिब्बे में सिर्फ 150 टिकट जारी करने की स्कीम पर काम कर रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस प्रोजेक्ट को लेकर टेस्टिंग भी हो रही है. जल्ह ही इस सिस्टम को पूरे देश में लागू किया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत, प्रत्येक बोगी में टिकटों की संख्या सीमित होगी, यानी 150 टिकटों के बाद कोई अतिरिक्त टिकट नहीं मिलेगा. इसके अलावा पहले भी रेलवे की ओर से ट्रेन में भीड़ कम करने के लिए एसी कोच में कुल सीट का 60 फीसदी और स्लीपर कोच में कुल उपलब्ध सीट का 30 प्रतिशत टिकट ही वेटिंग के लिए रखने का फैसला लिया गया है. यह सिस्टम भी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और स्टेशन पर भीड़ को कम करने के लिए शुरू की जा रही है. फिलहाल अभी यह टेस्टिंग फेज में ही है.

क्यों हो रहा है इसपर काम?
इस निर्णय के पीछे फरवरी 2025 में किया गया एक सर्वे भी है, जिसमें यात्रियों ने स्टेशन पर भीड़ और असुविधा की शिकायत की थी. इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने यह नया नियम बनाया है. स्टेशन पर इस व्यवस्था को लागू करने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. टिकट काउंटरों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे और यात्रियों को जागरूक करने के लिए नोटिस बोर्ड व घोषणाओं का सहारा लिया जाएगा, जिससे नियम को सही तरीके से लागू कराया जा सके.

यात्रियों को होगी सुविधा
रेलवे अधिकारियों ने साफ किया है कि यह नियम सभी कोचों पर सख्ती से लागू होगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की पहले से योजना बनाएं, क्योंकि टिकटों की संख्या सीमित होगी. इस व्यवस्था से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि स्टेशन पर अव्यवस्था भी कम होगी. रेलवे का मानना है कि इससे यात्रा करना अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगा.

Related Articles

Back to top button