UP में आज होगी मूसलाधार बारिश; इन 56 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। यहां पर राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।
कई इलाकों में बढ़ा बाढ़ का खतरा
बता दें कि राज्य के कई जिलों में बारिश की वजह से नदिया, नाले उफना गए है। जिसकी वजह से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा से मात्र 14 सेंटीमीटर नीचे है। जलस्तर में वृद्धि के कारण शहर के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सामनेघाट, मारुति नगर, दनियालपुर, हुकुलगंज, नक्खीघाट, ढेलवरिया और ग्रामीण क्षेत्रों के कई हिस्से बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। यमुना का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच विभाग ने एक बार फिर बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
आज इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 56 जिलों में बारिश होगी। जिसमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आसपास के इलाकों में बारिश होगी और साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके इलावा कई इलाकों में तेज धूप भी खिलेगी।