अजमेर शरीफ उर्स के जायरीनों के लिए भारतीय रेलवे चलाएगी कई स्पेशल गाड़ियां
एजेन्सी/ राजस्थान के अजमेर में होने वाला सालाना अजमेर शरीफ उर्स मेला अप्रैल की आठ या नौ तारीख से चांद दिखने के मुताबिक शुरू होगा। नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर लगने वाला यह 804वां उर्स है। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को चिश्ती सिलसिले का संस्थापक माना जाता है।
भारतीय रेलवे ने इस मौके पर सूफी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर शरीफ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए देश के विभिन्न भागों से कई स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।
छपरा और बरौनी से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
छपरा-अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से छपरा से और बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल रेलगाड़ी 12 अप्रैल से बरौनी से चलेगी। छपरा-अजमेर स्पेशल रेलगाड़ी सोमवार 11 अप्रैल को रात को 8:30 बजे खुलेगी और 13 अप्रैल को रात को 12.55 पर अजमेर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, यही रेलगाड़ी 16 अप्रैल को रात को 12:30 बजे अजमेर से खुलेगी और अगले दिन रात को 2.50 बजे छपरा पहुंचेगी।
बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल रेलगाड़ी 12 अप्रैल को सुबह 7.10 बजे बरौनी से खुलेगी और अगले दिन शाम को 5.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल रेलगाड़ी 17 अप्रैल को सुबह 5.25 बजे अजमेर से खुलेगी और अगले दिन शाम को 7.45 बजे बरौनी पहुंचेगी।
नांदेड़-अजमेर स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत के अनुसार नांदेड़ से अजमेर शरीफ के लिए एक स्पेशल ट्रेन संख्या 07641 चलायी जाएगी। यह 11 अप्रैल को नांदेड़ से दोपहर 12.30 बजे चलेगी।
जायरीनों को लेकर यह ट्रेन 12 अप्रैल की शाम को 6 बजे अजमेर शरीफ पहुंचेगी। वापसी में यही अजमेर से 16 अप्रैल को को 17.40 बजे चलेगी और 17 अप्रैल की रात 21.05 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
हैदराबाद से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन
आन्ध्र प्रदेश के जायरीनों के लिए रेलवे एक स्पेशल ट्रेन संख्या 07125 चलायेगी। यह ट्रेन हैदराबाद से 10 अप्रैल दोपहर 15.15 बजे चलकर 12 अप्रैल सुबह 3.05 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यही ट्रेन वापसी में अजमेर से 15 अप्रैल शाम 16.40 बजे रवाना होगी और 17 अप्रैल को हैदराबाद पहुंचेगी।