
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डीजल (diesel) लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल की धार बहने लगी. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों में डीजल भरना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई. यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, जिसके बाद डीजल सड़क पर बहने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बोतल, ड्रम, बाल्टी आदि में डीजल भरने लगे. लोग स्कूटर और साइकिल से डीजल ढोते नजर आए.
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल भरने में लगे हैं. टैंकर के आसपास सड़क पर डीजल लगातार फैलता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल भीड़ को हटाकर इलाके को खाली करवाया. पुलिस ने आग लगने की आशंका को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया. तब तक दर्जनों लोग डीजल भरकर वहां से निकल चुके थे.
अनुमान के अनुसार, टैंकर में लोड हजारों लीटर डीजल बह गया, जिससे लाखों के नुकसान की आशंका है. फिलहाल टैंकर को हटाने का कार्य जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.