दिल्लीराज्य

केजरीवाल समेत AAP नेताओं की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली सरकार अब कराएगी इस योजना की जांच

नई दिल्ली: दिल्ली की भाजपा सरकार अब केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की जांच कराने की तैयारी में है। पिछली सरकार में 70 विधानसभा में कुल 2.64 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का दावा किया गया था।

जानकारी अनुसार इनमें से लगभग 32 हजार कैमरे खराब मिले हैं। 15 हजार से अधिक कैमरे अब तक नहीं लगे हैं।वर्ष 2018-19 में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया गया था। दो चरण में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

पहले चरण के लिए 427 करोड़ और दूसरे चरण के लिए 220 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था। वर्ष 2020 में यह काम पूरा किया जाना था। पहले चरण में 1.40 लाख कैमरे लगाए गए। शेष कैमरे दूसरे चरण में लगने थे।

Related Articles

Back to top button