चमोली. ज्योतिर्मठ (Jyotirmath) से सेना के जवानों (Army soldiers) को लेकर जा रही हिमगिरी कंपनी की बस बद्रीनाथ हाइवे (Badrinath Highway) पर नंदप्रयाग के पास सोनला (Sonala ) में पलट गई। हादसे में सेना के नौ जवानों को चोटें आई हैं।
बताया गया कि सेना के 31 जवान को लेकर यह बस ज्योतिर्मठ से रायवाला जा रहा था। बताया गया कि बस सोनला के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें गम्भीर रूप से चोटिल सेना के नौ जवानों को पुलिस द्वारा 108 व प्राइवेट वाहनों से कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया है। अन्य सवार जवानों की स्थिति सामान्य है।