उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रक के आगे कूदकर युवक ने किया सुसाइड, चक्के में दबकर हुई मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सड़क पर चलते एक युवक ने अचानक से ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

ट्रक के सामने कूद गया युवक
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, “आज सुबह थाना खतौली पुलिस को एक युवक के ट्रक की चपेट में आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को सीएचसी खतौली भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”

एसपी सिटी ने आगे बताया, “पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर यह पाया गया कि युवक ने खुद ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस अभी मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। शिनाख्त होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button