मनोरंजन

धड़क 2 या सन ऑफ सरदार 2, पहले दिन BO कलेक्शन में किसने मारी बाजी

Dhadak 2 vs Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के Box office Collection Day 1 के शुरुआती आंकड़े दोपहर में ही साफ हो गए थे और अब यह और स्पष्ट होते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ा है? इस पर चर्चा शुरू हो गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 को धीमी शुरुआत मिली है, तो वहीं अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। आइए जानते हैं पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रेस में कौन आगे तो कौन पीछे रह गया?

धड़क 2 के पहले दिन का कलेक्शन
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 काफी समय से सुर्खियों में थी। आखिरकार फिल्म रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर बात करती है। फिल्म को रिव्यू भी ठीक-ठाक मिला है, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में पूरी तरह से सफल हुई ऐसा नहीं कहा जा सकता है। पहले दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 2.16 करोड़ का कारोबार कर लिया था। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि पहले दिन की कमाई का फिल्म का आंकड़ा 3 करोड़ के अंदर सिमट कर रह जाएगा।

सन ऑफ सरदार 2 के पहले दिन का कलेक्शन
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी, लेकिन सैयारा फिल्म की आंधी की वजह से फिल्म को पोस्टपोन किया गया और उस लिहाज से नतीजा अब ठीक-ठाक ही नजर आ रहा है। उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग डे पर इसके कलेक्शन का अंदाजा 6 करोड़ के आसपास का लगाया गया था, लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म में खबर लिखे जाने तक 4.19 करोड़ का कारोबार कर लिया है, मतलब 5 करोड़ के आसपास इसके शुरुआती दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सिमट सकता है।

अजय देवगन की फिल्म सिद्धांत की फिल्म पर पड़ी भारी
एक ही दिन रिलीज हुई धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 में कौन आगे है, कौन पीछे है, यह भी स्पष्ट हो गया है। धड़क 2 फिल्म पहले दिन के कारोबार के मामले में सन ऑफ सरदार 2 से पीछे रह गई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की फिल्म सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म पर भारी पड़ी है।

Related Articles

Back to top button