BO Collection Day 3: धड़क 2 हिट या फ्लॉप? क्या कहता है 3 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। 3 दिनों में फिल्म ने करीब 11.5 करोड़ का कारोबार भी कर लिया है। इसी बीच अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 कारोबार के मामले में धड़क टू से आगे निकल चुकी है। आइए जानते हैं धड़क 2 हिट हुई या फ्लॉप?
धड़क 2 के मुकबले महावीर नरसिम्हा फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में अब दर्शकों के मन सवाल है कि क्या सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म हिट साबित होगी या फ्लॉप हो जाएगी? दूसरी ओर इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि धड़क 2 को नुकसान क्यों हुआ?
धड़क 2 का अब तक का कुल कारोबार
पहला दिन- 3.5 करोड़
दूसरा दिन- 3.75 करोड़
तीसरा दिन- 4.25 करोड़ (10:30PM तक)
कुल कारोबार- 11.5 करोड़
नोट- तीसरे दिन का आंकड़ा अर्ली एस्टीमेट हैं इनमे बदलाव हो सकता है।
धड़क 2 हिट होगी या फ्लॉप
धड़क 2 फिल्म के बजट की अगर बात करें तो यह फिल्म 50 करोड़ के करीब बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म ने 3 दिनों में 11 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिल्म को हिट साबित होने के लिए 100 करोड़ के आसपास कमाई करनी होगी। जिसकी संभावना कम नजर आ रही है। ऐसे में यह फिल्म हिट होगी इसकी उम्मीद भी कम होती जा रही है। धड़क 2 फिल्म को अच्छा रिव्यू मिलने के बावजूद इसे नुकसान झेलना पड़ा है।
फिल्म को क्यों हुआ नुकसान
धड़क 2 का सामना बॉक्स ऑफिस पर सन ऑफ सरदार 2, महावीर नरसिम्हा और किंगडम जैसी फिल्मों से हुआ। सैयारा पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही थी। ऐसे में धड़क 2 फिल्म को अच्छा रिव्यू मिलने के बावजूद इसे नुकसान झेलना पड़ा है, क्योंकि सिनेमाघरों की तरफ जाने वाले दर्शकों के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं। यही कारण है कि यह कहा जा सकता है धड़क 2 को बाकी फिल्मों के साथ क्लैश का भारी नुकसान हुआ है। अगर यह फिल्म सोलो रिलीज होती तो इसके कारोबार का आंकड़ा कुछ और कहानी पेश करता। उम्मीद है कि इसका कारोबार तीन दिनों में 30 करोड़ के पार होता।