NEET PG 2025 की परीक्षा खत्म, जानें कब तक जारी होगी आंसर-की

नीट पीजी 2025 की परीक्षा का आयोजन आज यानी 3 अगस्त को सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। परीक्षा का आयोजन एक ही पाली (सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक) में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई। अब इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार है। ऐसी उम्मीद है कि नीट 2025 की आंसर-की को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधितकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को चेक कर सकेंगे। हालांकि, इस बाती की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि आंसर-की को कब और किस समय जारी किया जाएगा।
आंसर-की के साथ-साथ इसके खिलाफ आपत्त उठाने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को भी खोल दिया जाएगा। इससे आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार उत्तर कुंजी को चैलेंज कर सकेंगे। उत्तर कुंजी के जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आंसर-की को चेक कर सकेंगे।
कैसे चेक कर सकेंगे नीट 2025 की आंसर-की
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी।
- अब कैंडिडेट्स वहां मांगे गए क्रेडेंशियल्स को दर्ज करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने प्रोविजनल आंसर-की खुल जाएगी।
- आखिरी में उम्मीदवार आंसर-की को चेक करें और डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
नीट पीजी एग्जाम
NEET PG एक पात्रता सह रैंकिंग परीक्षा है जो MD/ MS और PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस एग्जाम के माध्यम से अभ्यर्थी देशभर के विश्वविद्यालयों/ संस्थानों के MD/ MS/ PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे